scorecardresearch
 
Advertisement

jahangirpuri में 'ऑपरेशन बुलडोजर'... तोड़ा गया मस्जिद का अवैध निर्माण!

jahangirpuri में 'ऑपरेशन बुलडोजर'... तोड़ा गया मस्जिद का अवैध निर्माण!

Operation Bulldozer in Jahangirpuri: बुधवार सुबह से ही जहांगीरपुरी में बुलडोज़र वाली कार्रवाई तेज है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के बाद ये कार्रवाई रोकी गयी है. बता दें कि कोर्ट की तरफ से कार्रवाई रूकने से पहले एमसीडी के दस्तों ने जहांगीरपुरी में एक मस्जिद के बाहर भी बुलडोजर चलाया. मस्जिद को नहीं छुआ गया लेकिन इसके बाहर किया गया अवैध कब्जा ध्वस्त कर दिया गया. इस पूरे ऑपरेशन के दौरान आजतक की टीम वहां मौजूद थी. देखें ये वीडियो.

Shortly after Operation Bulldozer has started, now the Supreme Court stayed the demolition drive in Jahangirpuri. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement