पटना के बाद अब शिमला की वादियों में सजेगा विपक्ष का मंच. सभी विपक्षी दलों ने एकजुटता का मंत्र दिया. लेकिन लालू यादव ने तो मजाक ही मजाक में दूल्हे का नाम भी बता दिया. जिसे लेकर विपक्ष सवाल उठाता रहता है. विपक्ष की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस ने जब लालू यादव ने माइक संभाला तो राहुल गांधी को शादी करने कर लेने को कहा उन्होंने कहा कि हम सब बाराती बनने को तैयार हैं.
After Patna, now the stage of opposition will be decorated in the litigants of Shimla. All the opposition parties gave the mantra of unity. But Lalu Yadav even jokingly told the name of the groom. About which the opposition keeps raising questions.