सोनिया गांधी से ईडी क्या सवाल करने वाली है. सूत्रों के जरिये मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय सोनिया गांधी से यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से उनके रिश्ते को लेकर सवाल पूछेगा. ईडी ये भी पूछेगा कि उन्होंने यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 38 फीसदी हिस्सेदारी क्यों ली? आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ये भी सवाल करेगा कि जब सारा लेनदेन खत्म हो चुका था तब यंग इंडिया का निदेशक क्यों बनीं? आपको बता दें कि सोनिया यंग इंडिया की निदेशक बनने वाली आखिरी महिला थीं. ईडी सोनिया गांधी से कांग्रेस और एजेएल के रिश्तों के बारे में भी सवाल करेगा. देखें ये वीडियो.
Enforcement Directorate will question Sonia Gandhi over Young India Pvt Ltd. The ED will also ask why did he take 38 per cent stake in Young India Pvt Ltd? Watch this video to know more.