scorecardresearch
 
Advertisement

रातभर की बारिश से 'जल राजधानी' बनी Delhi, डुबकी लगा रहीं गाड़ियां, देखें

रातभर की बारिश से 'जल राजधानी' बनी Delhi, डुबकी लगा रहीं गाड़ियां, देखें

दिल्ली में भारी बारिश ने सरकारी सिस्टमों के चेहरे बेनकाब कर दिए हैं. देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट, इंदिरा गांधी टर्मिनल की एयरपोर्ट के पास अंडर पास में इतना पानी भरा कि गाड़ियां समा गई हैं. दिल्ली में जब भी बारिश होती है ये अंडरपास पानी में समा जाता है. सिस्टम, सरकार, अफसर, प्रशासन, एजेसियों सबको ये बात मालूम है लेकिन बारिश हर दफा ये तस्वीर दिखाती और डराती है. दिल्ली में पूरी रात तेज बारिश और तूफान के बाद सुबह-सुबह शहर में सड़कों पर पानी ही पानी और ठंडी हवाओं का तूफानी अंदाज देखने को मिला. दिल्ली वाले दफ्तर के लिए चले तो जल जमाव और ट्रैफिक जाम जैसे उनके स्वागत के लिए ख़डा था. देखिए ये रिपोर्ट.

Incessant rains lashed the Delhi-NCR region last night which resulted in severe waterlogging in and around the national capital Monday morning. Cars have been drowned in an underpass near the Indira Gandhi Terminal due to severe waterlogging. Watch this report.

Advertisement
Advertisement