पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई की आशंका से पाकिस्तान ने एलओसी पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया है और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर का दौरा कर हालात का जायजा लिया और प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री ने भी उच्च स्तरीय बैठकें की हैं; शाम को होने वाली CCS की बैठक में आगे की रणनीति पर फैसला संभव है.