इमरान खान पर चौतरफा खतरा मंडरा रहा है. बागी सांसद विपक्ष के खेमे में हैं और विपक्षी दल एकजुट है. सेना प्रमुख बाजवा तक इमरान खान से नाराज बताए जा रहे हैं. तो क्या पाकिस्तान में इतिहास फिर दोहराया जाएगा, फिर एक सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी. बताया जा रहा है कि 24 सांसदों के बगावत के बाद इमरान की कुर्सी खतरे में है. एकजुट विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रहा है. 25 मार्च से पाकिस्तान में संसद सत्र शुरू होने वाला है. इससे पहले इमरान सुप्रीम कोर्ट का रुख कर बागी सांसदों से पार पाना चाहते हैं. देखें ये एपिसोड.