पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव पर इमरान खान की हार से विपक्ष का मिशन कामयाब हुआ. शाहबाज शरीफ ने अपने मुल्क को ये भरोसा दिया है कि उनकी सरकार बदले की भावना से काम नही करेगी, संविधान और कानून का ही राज चलेगा. जब वोटिंग पर नतीजे के ऐलान का वक्त आया तो पीटीआई के सांसद नेशनल असेंबली से नदारद थे. स्पीकर ने 174 वोट से अविश्वास प्रस्ताव को पारित कर दिया. अब पाकिस्तान के अगले पीएम होंगे नवाज शऱीफ के भाई शाहबाज शरीफ होंगे. आज दो बजे शाहबाज शरीफ नामांकन दाखिल करेंगे. उधर इमरान खान भी थोड़ी देर अगली रणनीति के लिए बैठक कर रहे हैं. देखें ये एपिसोड.