scorecardresearch
 
Advertisement

Imran Khan: इमरान खान के बड़े ऐलान के बाद पाकिस्तान में सियासी घमासान!

Imran Khan: इमरान खान के बड़े ऐलान के बाद पाकिस्तान में सियासी घमासान!

Imran Khan: इमरान ने कल रात रावलपिंडी की बड़ी रैली में मौजूदा सिस्टम के साथ किसी भी तरह का तालमेल से इंकार करते हुए एलान किया कि उनके मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक इस्तीफा देंगे. इमरान ने कहा कि वो अपने मुख्यमंत्रियों, सांसदों और विधायकों से मिलने वाले हैं. इमरान के नए गेम प्लान को नए आर्मी चीफ से भी जोड़ा जा रहा है. 3 दिन पहले ही उनकी नियुक्ति हुई और इमरान ने लॉन्ग मार्च रोक दिया.

Former prime minister and Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) chief Imran Khan announced that his party has decided to quit all legislative assemblies in the country to force the incumbent rulers to announce early elections.

Advertisement
Advertisement