scorecardresearch
 
Advertisement

Imran Khan Update: इमरान खान सत्ता से बेदखल! संसद में 174 वोटों से हारे अविश्वास प्रस्ताव

Imran Khan Update: इमरान खान सत्ता से बेदखल! संसद में 174 वोटों से हारे अविश्वास प्रस्ताव

पाकिस्तान अब बदल गया है, पाकिस्तान का सरताज अब शाहबाज के सिर आने वाला है. फुल सियासी ड्रामे के साथ पाकिस्तान में जारी संकट करीब-करीब खत्म हो गया. अब तय हो गया कि पाकिस्तान का मुस्तकबिल अब शाहबाज होंगे. पाकिस्तान की नई सुबह का फैसला आधी रात को हुआ, वो भी पूरे सस्पेंस के साथ. सस्पेंस इतना कि एक-एक पल नजरें नेशनल असेंबली की ओर टिकी रहीं. साथ ही विपक्ष की ओर भी, जो लगातार इमरान के खिलाफ मोर्चे पर डंटा हुआ था. नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर चली वोटिंग में इमरान खान की शिकस्त हुई है. उनके खिलाफ 174 वोट पड़े, इसके साथ ही शाहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया. इमरान की सरकार जाने के बाद शाहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान में नई सुबह की शुरूआत हुई है. देखें ये एपिसोड.

Advertisement
Advertisement