scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan Political Crisis: छोटे भाई को ताज... क्या अब पाकिस्तान लौटेंगे नवाज़? देेखें

Pakistan Political Crisis: छोटे भाई को ताज... क्या अब पाकिस्तान लौटेंगे नवाज़? देेखें

इमरान खान को पाकिस्तान की हुकूमत से शनिवार रात को विदा होना पड गया. इमरान खान ने गद्दी के साथ गरिमा भी गंवा दी है क्योंकि अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान का स्कोर एकतरफा रहा. अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 वोट पड़े वहीं पीटीआई व़ॉकआउट कर गई तो सरकार के समर्थन में स्कोर शून्य पर अटका रह गया. नेशनल असेंबली का पैगाम साफ था. इमरान खान की सरकार अब इतिहास का हिस्सा हो चुकी थी. बिलावल भुट्टो के चेहरे से खुशी टपक रही थी. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement