scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan Politics: पाकिस्तान में सियासी घमासान, क्या फौज के दो टुकड़े कर देंगे इमरान खान?

Pakistan Politics: पाकिस्तान में सियासी घमासान, क्या फौज के दो टुकड़े कर देंगे इमरान खान?

इमरान खान हमलावर है तो शरीफ बंधु समझ नहीं पा रहे कि इमरान नाम की इस चुनौती से कैसे निपटा जाए. अदावत इतनी बढ़ गई है कि शाहबाज शरीफ कभी इमरान को देश के साथ दुश्मनों जैसा बरताव करने वाला बताते हैं तो कभी कहते हैं कि इमरान देश को बर्बाद कर देंगे. बयानों की ये जंग पाकिस्तान में अब खुले तौर पर हो रही है. क्या पाकिस्तानी फौज के दो टुकड़े कर देंगे इमरान खान? श्वेता सिंह के साथ देखिए ये विशेष कार्यक्रम.

Advertisement
Advertisement