पाकिस्तान की हालत बिगड़ने लगी है और वहां गृहयुद्ध जैसे हालात होने लगे हैं. इमरान खान ने आज अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कराकर जो आखिरी गेंद पर यॉर्कर फेंका है उससे विपक्ष में खलबली मची है. विपक्ष ने इसे संविधान के साथ खिलवाड़ बताया है. मामला पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. इस मामले पर पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले पर सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच का गठन भी कर दिया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये एपिसोड.