कश्मीर पर पाकिस्तान का फेक एजेंडा एक बार फिर फेल हो गया है. कश्मीर के नाम पर मल्टीनेशनल कंपनियों के ट्विटर से पाकिस्तान से कुछ ट्वीट किए गए, जिसके बाद उन कंपनियों का भारत में विरोध शुरू हो गया. ट्विटर पर Boycott का हैशटैग चलने लगा तो इन सारी कंपनियों ने बारी-बारी भारत से माफी मांगी. दरसल, कश्मीर को लेकर 'Hyundai Pakistan' के अनॉफिशियल ट्विटर हैंडल से किए गए पोस्ट को लेकर पैदा हुए विवाद पर अब Hyundai ने बयान जारी कर माफी मांग ली है. Hyundai India ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से Hyundai Motor का स्टेटमेंट पोस्ट किया है. इस स्टेटमेंट में कहा गया है, "बिजनेस पॉलिसी के तौर पर Hyundai Motor Company किसी भी खास क्षेत्र के राजनीतिक और सांप्रदायिक मुद्दों पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं करती है. देखें ये एपिसोड.
The Ministry of External Affairs on Tuesday summoned the South Korean envoy over Hyundai Pakistan's post on social media supporting Pakistan's Kashmir Solidarity Day. The ministry sought an explanation from Ambassador Chang Jae Bok over the social media post put out by Hyundai Pakistan on February 5 Pakistan’s so-called Kashmir Solidarity Day. Watch the complete report.