दिल्ली में आतंक और दहशत की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक पाकिस्तानी आतंकी को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक ये आतंकी पंद्रह साल से फर्जी नाम और पहचान पत्र के साथ दिल्ली में रह रहा था. यहां वो स्लीमर सेल के तौर पर काम कर रहा था और दूसरे आतंकियों की मदद करता था. सिलीगुड़ी के रास्ते दिल्ली पहुंचा ये आतंकी राजधानी में लोन वुल्फ अटैक यानी किसी भीड़ वाली जगह में अंधाधुंध फायरिंग कर खून खराबे की साजिश रच रहा था. सुरक्षा एजेंसियों की खुफिया जानकारी आखिरकार पुख्ता निकली. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके से एक पाकिस्तानी आतंकवादी को धर दबोचा. देखिए ये एपिसोड.
Delhi Police Special Cell has arrested a Pakistani terrorist on Tuesday in Laxmi Nagar. The terrorist had taken cover as a peer baba, got married and was likely planning blasts in the country during festive season. Watch this episode.