scorecardresearch
 
Advertisement

बॉर्डर पर परेड, पाक रेंजर्स VS बीएसएफ के शेर!

बॉर्डर पर परेड, पाक रेंजर्स VS बीएसएफ के शेर!

अटारी बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमन शुरू हो चुकी है. हर शाम होने वाली सेरेमनी में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बने इस चेक पोस्ट पर दोनों देश अपने-अपने ध्वज को उतारते हैं और फिर रात के लिए बॉर्डर औपचारिक तौर पर बंद कर दिया जाता है. इस दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स और बीएसएफ के दिलेर जवान हाव-भाव से जिस तरह एक दूसरे को ललकारते दिखते हैं वो अपने आप में पूरे माहौल में जोश भर देता है. देखें ये वीडियो.

On Thursday, the 74th Republic Day celebrations, a patriotic fervour and swept Attari-Wagah border. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement