scorecardresearch
 
Advertisement

Patna में गुस्साए छात्रों ने किया रेल रोको प्रदर्शन, पुलिस ने भांजि लाठियां, देखें पूरा मामला

Patna में गुस्साए छात्रों ने किया रेल रोको प्रदर्शन, पुलिस ने भांजि लाठियां, देखें पूरा मामला

पटना में रेलवे की परीक्षा के नतीजे से गुस्साए छात्रों ने राजेंद्र नगर स्टेशन पर रेल रोक दिया. नाराज छात्र रेलवे ट्रैक पर उतर आए, छात्रों को तितरबितर करने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां चलाई और आंसू गैस के गोले दागे. पुलिस के लाठीचार्ज के बाद राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर अफरा-तफरी मच गई है. घंटों की मशक्कत के बाद रेल ट्रैक को पुलिस ने खाली कराया, तब जाकर आवाजाही बहाल हुई. राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर जिस वक्त बवाल मचा हुआ था, उस दौरान हजारों की संख्या में यात्री स्टेशन के बाहर ट्रेन आने का इंतजार करते रहे, मगर उन्हें अंत में रेलवे की तरफ से कहा गया कि वह वापस चले जाएं, क्योंकि स्टेशन से खुलने वाली सभी ट्रेनें लगभग रद्द कर दी गई थीं. देखें पूरा मामला.

Train services were affected in Patna on Monday when many students, who appeared for Railway Recruitment Board's (RRB's) Non-Technical Popular Categories exam 2021, staged a protest at Rajendra Nagar railway station and blocked railway tracks. The protesters were furious over their exam results. Watch this episode for complete information in this regard.

Advertisement
Advertisement