scorecardresearch
 
Advertisement

Patna Terror Module: पटना में PFI के टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, पुलिस ने गिरफ्तार किए 2 आतंकी, देखें

Patna Terror Module: पटना में PFI के टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, पुलिस ने गिरफ्तार किए 2 आतंकी, देखें

Patna Terror Module: बिहार पुलिस ने एक आतंकवादी मॉड्यूल का खुलासा किया है. पुलिस ने पटना में दो आतंकी पकड़े हैं. जो लगातार बड़ी साजिश रच रहे थे. बताया जा रहा है कि इनके तार सिमी और एसडीपीआई से लेकर पीएफआई से भी जुड़े हैं. ये आतंकी पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में मिले. इनका मकसद पीएम मोदी का 12 जुलाई को होने वाला दौरा था. जिसके लिए तैयारियां काफी पहले से शुरू हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें से एक रिटायर्ड दरोगा है. आजतक की इस खास रिपोर्ट में देखिए कि इन आतंकियों से क्या कुछ मिला. देखें वीडियो.

Bihar police have arrested 2 terrorists from Patna. These terrorists were arrested from the Phulwari Sharif area of Patna. Their purpose was to attack PM Modi's visit which was to be held on 12th July. Among the two people arrested, one was the retired SI. Watch this exclusive report of Aajtak.

Advertisement
Advertisement