उद्धव ठाकरे के संकटमोचक संजय राउत पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. दो-दो नोटिस के बाद आज ईडी की टीम खुद संजय राउत घर जा धमकी. सुबह 7.30 बजे से ईडी के 12 अफसर सवाल दाग रहे हैं. सूत्रों की माने तो संजय राउत इस बात पर अड़े हैं कि संसद का सत्र के कारण 7 अगस्त का वक्त दिया, तो घर आने की जरूरत क्यों आ गई? लेकिन आखिरकार 9 घंटों की पूछताछ के बाद ईडी के अफ्सरों ने संजय राउत को हिरासत में ले लिया गया. देखें वीडियो.
After 9 hours of investigation and questioning, ED has taken Sanjay into its custody. This investigation started at 7 am and lasted for 9 hours. And now ED has taken him in his custody and is taking him to the ED office.