scorecardresearch
 
Advertisement

Unlock होते ही लापरवाह दिखे लोग, शहर-शहर में दिखे भीड़ वाले मंजर

Unlock होते ही लापरवाह दिखे लोग, शहर-शहर में दिखे भीड़ वाले मंजर

कोरोना की दूसरी लहर से उबरने के बाद देश के तमाम शहरों में लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू से राहत मिली है. दिल्ली, महाराष्ट्र और चार जिलों को छोड़कर पूरे यूपी में शर्तों के साथ लॉकडाउन से छूट दी गई है, लेकिन अनलॉक होते ही जो भीड़ उमड़ी उससे एक बार फिर डर पैदा होने लगा है. होली का बाद जब दूसरी लहर की शुरुआत हुई तो इसकी वजह भी यही थी कि छूट मिलते ही लोग बेपरवाह हो गए थे. आज दिल्ली के अनलॉक होते ही जो तस्वीरें सामने आई हैं, उससे ये बड़ा सवाल खड़ा हुआ है. देखिए ये रिपोर्ट.

With Covid-19 cases on a downswing, several states have announced relaxations in lockdown curbs from Monday. Delhi, Tamil Nadu, Uttar Pradesh, Gujarat and Maharashtra are among the major states that have eased lockdown restrictions. But as soon as the unlock begins, people were seen ignoring the covid appropriate behavior.

Advertisement
Advertisement