scorecardresearch
 
Advertisement

Piyush Jain Arrested: कानपुर का इत्र कारोबारी गिरफ्तार, 257 करोड़ कैश और कई किलो जूलरी बरामद

Piyush Jain Arrested: कानपुर का इत्र कारोबारी गिरफ्तार, 257 करोड़ कैश और कई किलो जूलरी बरामद

कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीयूष जैन को GST की इंटेलिजेंस टीम ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि पीयूष जैन के घर से GST और इनकम टैक्स की टीम को 250 करोड़ से भी ज्यादा का कैश मिला है जबकि कई किलो सोना और चांदी भी बरामद की गई. पीयूष जैन को टैक्स चोरी के आरोप में सीजीएसटी एक्ट की धारा 69 के तहत गिरफ्तार किया गया है. अब तक की छापेमारी के दौरान उनके पास से 257 करोड़ कैश और जूलरी बरामद की गई है. आखिर कहां से आया इतना कैश और कैसे लगी एजेंसियों को इसकी खबर, जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट.

Kanpur-based businessman Piyush Jain has been arrested on charges of tax evasion. Jain has been booked under Section 69 of the Central Goods and Services Tax (CGST) Act. Officials reportedly recovered cash worth over Rs 257 crore in addition to several kilos of gold and silver. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement