scorecardresearch
 
Advertisement

Piyush Jain Raid: इत्र काराबोरियों पर छापेमारी से छिड़ी सियासत! देखें छापों पर अखिलेश का पलटवार

Piyush Jain Raid: इत्र काराबोरियों पर छापेमारी से छिड़ी सियासत! देखें छापों पर अखिलेश का पलटवार

इत्र काराबोरियों पर छापेमारी से यूपी की सियासत में नया उबाल आया है. थोड़ी देर पहले अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और छापेमारी को खीझ की कार्रवाई बता दिया. अखिलेश यादव ने यूपी मे आयकर छापों पर बीजेपी को निशाने पर लिया और कहा कि एजेंसियो का दुरुपयोगा किया जा रहा है. एसपी को बदनाम किया जा रहा है. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है. अखिलेश यादव बोले कि बीजेपी सेंट्रल एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. पहले जहां छापा पड़ा उससे समाजवादी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. अखिलेश ने दावा किया कि बीजेपी की सेंट्रल एजेंसी तब पुष्पराज जैन को ढूंढने गई थी, लेकिन छापा कथित अपने ही सहयोगी पीयूष जैन के यहां मार दिया. देखें ये एपिसोड.

The Kanpur raid at Piyush Jain residence has taken a centrestage in Uttar Pradesh's political slugfest. After the income tax authorities have made the biggest ever seizure of cash in raids, the Samajwadi Party supremo Akhilesh Yadav lashed out BJP Government stating that the BJP is taking advantage of central agencies. Samajwadi Party has nothing to do with Piyush Jain's raid. Akhilesh Yadav claimed that BJP's target was Pushpraj Jain. Watch this episode for details.

Advertisement
Advertisement