scorecardresearch
 
Advertisement

तालिबान पर मोदी का 'माइंडगेम', भारत की कूटनीति से कुचलेगी 'आतंकनीति'!

तालिबान पर मोदी का 'माइंडगेम', भारत की कूटनीति से कुचलेगी 'आतंकनीति'!

एक देश में सत्ता परिवर्तन होने से पूरे विश्व में उथल-पुथल हो गई. महाशक्तियां परेशान हैं, देश की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं, व्यापार पर असर पड़ने लगा है. जिस चीन पाकिस्तान के साथ भारत का पहले से ही सीमा विवाद है, उसने आते ही तालिबान को मान्यता दे दी है. जो अफगानिस्तान पहले दोस्त था, अब वो दोस्त है या नहीं, ये कहा नहीं जा सकता. ऐसे में भारत को भी सोच समझकर कूटनीतिक निर्णय लेने पड़ेंगे, क्योंकि ये समय भारत की डिप्लोमेसी का कड़ा इम्तिहान है. ब्रिक्स सम्मेलन में राष्ट्राध्यक्षों ने फैसला किया है कि आतंक की जमीन से दहशत की फसलें नहीं उगेगीं. देखिए ये रिपोर्ट.

India is preparing its diplomacy since the Taliban seized power in Afghanistan. However, China and Pakistan have given recognition to the Taliban government, India is still yet to decide its stand on the Taliban government. In the recent summits like UNSC and BRICS, India indicated that it will stand strong against terrorism. Now the world is waiting for India's stand about the Taliban government in Afghanistan. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement