scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi ने झांसी में सेना को 'मेड इन इंडिया' हथियार सौंपे, 3250 करोड़ की जल योजना की दी सौगात

PM Modi ने झांसी में सेना को 'मेड इन इंडिया' हथियार सौंपे, 3250 करोड़ की जल योजना की दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जय जवान वाली भावना के साथ कल झांसी में सेना को मेड इन इंडिया हथियार सौंपे. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19-21 नवंबर तक तीन दिन के उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं. पीएम मोदी 19 नवंबर को बुंदेलखंड के महोबा पहुंचे. वहां पर उन्होंने ना सिर्फ 3250 करोड़ की जल योजना की दी सौगात दी बल्कि वहां की जनता को भी बड़ा संदेश दिया. झांसी पहुंचे पीएम मोदी ने झांसी में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में हिस्सा लिया. वहां पर जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कई मौकों पर इस बात का जिक्र किया कि वे वीरों की धरती पर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं. पीएम मोदी जब झांसी के किले में पहुंचे तो तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी यहां पर फ्लैग ऑफ सेरेमनी में हिस्सा लेने पहुंचे थे लेकिन उनका असली मकसद कुछ और था. मेड इन इंडिया के भाव से भरी आत्मनिर्भरता का अमृत, जहां भारत के स्वदेशी हथियारों ने आत्मनिर्भरता से भरे सुनहरे भविष्य की बड़ी बड़ी उम्मीदें जगा दीं. देखिए ये एपिसोड.

During a three-day visit in Uttar Pradesh, the Prime Minister on Friday handed over a slew of indigenously-developed defense equipment to the three military Services in Jhansi. This was aimed under India's push for ‘Atmanirbhar Bharat’ in defense manufacturing capabilities. Speaking in Mahoba earlier in the day, PM Modi said that the BJP government in UP is committed to ‘bring back the glory of Bundelkhand’. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement