scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi का Parliament में दलित, पिछड़ों का दांव, नजर पर UP चुनाव!

PM Modi का Parliament में दलित, पिछड़ों का दांव, नजर पर UP चुनाव!

मानसून सत्र का फर्स्ट डे फर्स्ट शो हंगामेदार रहा. संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले अकाली दल और टीएमसी ने सदन से बाहर मोर्चा संभाल लिया. अकाली दल ने आंदोलनकारी किसानों के मसले पर नारेबाजी की तो टीएमसी ने साइकिल पर सवार होकर हल्ला बोला. प्रधानमंत्री मोदी नए मंत्रियों का परिचय कराते हुए दलित, पिछड़ा और महिला शक्ति की बात करने लगे तो दंगल शुरू हो गया. शुरुआत लोकसभा से हुई और राज्यसभा में फिर यही बात दोहराई गई. पीएम ने दलित मंत्रियों पर जोर दिया, उन्होंने ओबीसी मंत्रियों को तवज्जो दी, उन्होंने महिला मंत्रियों की बात की. इतना तक तो ठीक था लेकिन जैसे ही उन्होंने कहा कि दलित, ओबीसी, महिलाओं को मंत्री बनना कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है तो फिर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. शोर शराबा शुरू हो गया. देखिए ये रिपोर्ट.

The Monsoon session of Parliament started on Monday. The Opposition created a ruckus in the house to corner the ruling dispensation over its handling of the second wave of Covid-19, rise in fuel prices and farmers' stir. However, Prime Minister Narendra Modi hit back at the Opposition amid uproar in Rajya Sabha while he was introducing new ministers and said some people are pained to see women and adivasis as ministers. Watch this report.

Advertisement
Advertisement