scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in Berlin: ...मानों बर्लिन में उमड़ा हिंदुस्तान, देखें कैसे नन्हे बच्चों के मुरीद हुए प्रधानमंत्री

PM Modi in Berlin: ...मानों बर्लिन में उमड़ा हिंदुस्तान, देखें कैसे नन्हे बच्चों के मुरीद हुए प्रधानमंत्री

PM Modi in Berlin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से चार मई तक तीन देशों की यात्रा पर हैं. इस दौरे में पीएम मोदी जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस जाएंगे. इस साल ये प्रधानमंत्री मोदी का पहला विदेश दौरा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले जर्मनी पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीयों से मुलाकात की.पीएम मोदी जब बर्लिन पहुंचे तो लोगों ने जोरशोर से उनका स्वागत किया. वहीं बच्चों में भी खासा उत्साह दिखाई दिया. एक बच्ची ने पीएम को अपने हाथों से बनाई तस्वीर दिखाई, जिसपर मोदी से उस बच्ची की तारीफ की और ऑटोग्राफ दिया. साथ ही पीएम मोदी ने बच्ची को आशीर्वाद भी दिया. देखें ये एपिसोड.

PM Modi is on a three-day trip to Europe where he will visit Germany, Denmark, and France. He received a warm welcome from the Indian community in Berlin on his trip to Germany on Monday. During this, PM Modi interacted with kids where a little girl presented him a portrait of PM while a kid narrated a poem. PM appreciated the love of kids. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement