scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in Japan: जापान में दिखा भारत का दम, भारतवंशियों के बीच मोदी का जादू कायम

PM Modi in Japan: जापान में दिखा भारत का दम, भारतवंशियों के बीच मोदी का जादू कायम

भारतीय वक्त के मुताबिक पीएम सुबह 5 बजे जापान के टोक्यो में पहुंच गए. एयरपोर्ट का माहौल बता रहा था कि विदेशों में रहने वाले भारतवंशियों के बीच मोदी का जादू जस-का-तस कायम है. जापान मे 40 हजार भारत मूल के लोग रहते हैं और उनमें पीएम के जापान दौरे को लेकर कैसा उत्साह है ये उसकी बानगी भर है. लोग सजधजकर, तैयार होकर PM के सम्बोधन में पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के जिस भी मुल्क में जाते है, वहां रह रहे भारतीय मूल के लोग उत्साह के साथ उनके स्वागत के लिए, उनकी एक झलक पाने के लिए पहुंचते है. गौरव सावंत के साथ देखें ये स्पेशल कवरेज.

PM Modi in Quad Summit: When PM Modi arrives in Japan, the atmosphere of the airport clearly shows the magic of Modi still remains. There are 40 thousand people of Indian origin living in Japan. Wherever Prime Minister Narendra Modi goes around the world, people of Indian origin show up with enthusiasm to get a glimpse of him. Watch this special coverage with Gaurav Sawant.

Advertisement
Advertisement