साल 2023 में भी प्रधानमंत्री मोदी का जलवा बरकरार रहा. हर घटनाक्रम खुद इस बात का ऐलान करता है कि मोदी ही 'मैन ऑफ द ईयर' हैं. कूटनीति के शिखर से जनता के दिलों तक, सियासत के शीर्ष से विकास की गारंटी तक मोदी का लोहा सबने माना. देखें ये स्पेशल एपिसोड.