PM Modi in Europe: यूरोप दौरे पर गए PM नरेंद्र मोदी जर्मनी के बाद अब डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगेन पहुंच गए हैं. जर्मनी की तरह डेनमार्क में भी पीएम मोदी के कई कार्यक्रम होंगे. यहां पीएम मोदी India-Nordic Summit में भी शामिल होंगे जो काफी अहम माना जा रहा है. मोदी यहां भारत-डेनमार्क व्यापार मंच (India-Denmark Business Forum) में भी हिस्सा लेंगे. डेनमार्क में पीएम मोदी भारतीय मूल के लोगों को संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेनमार्क के कोपेनहेगन पहुंचे. डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. देखें ये एपिसोड.
Prime Minister Narendra Modi arrived in Denmark on the second leg of his three-nation Europe trip during which he held talks with his Danish counterpart Mette Frederiksen and attended the 2nd India-Nordic Summit. Mette Frederiksen gave warm welcome to PM Modi and had hold an interaction. Watch this episode for detailed information.