प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा कि सरकार किसानों के साथ है और उनकी भलाई के लिए काम कर रही है. साथ ही सदन के जरिए किसानों को बातचीत का निमंत्रण भी दिया. करीब सवा घंटे के भाषण में पीएम ने आंदोलनकारियों पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि देश आंदोलनजीवी लोगों से बचकर रहे. साथ ही विपक्ष पर चुटकी भी ली. उन्होंने कहा मोदी है तो मौका लेते रहिए. देखें ये वीडियो.