UP Assembly Elections: अपराधी और दंगाई के बाद अब यूपी चुनाव में आतंकवादी कनेक्शन की एंट्री हो गई है. एंट्री भी ऐसे-वैसे नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल के जरिये. साइकिल और आतंकवाद का बीजेपी ने एक नया कनेक्शन निकाला है, हरदोई की रैली में पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कहा कि तीसरे चरण के मतदान के दौरान और चौथे दौर की वोटिंग से पहले इस बयान से सियासत गर्म हो गई. भतीजे की साइकिल को पीएम ने पंचर करने की कोशिश की तो चाचा शिवपाल बचाव में आ गए. देखें वीडियो.
UP Election 2022: BJP is attacking SP and establishing the connections between Samajwadi Party and Ahmedabad Blast. PM Modi during his in Hardoi said that I wonder why terrorists used to cycle for planting bombs. Watch the video to know more.