प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को विश्वनाथ कॉरिडोर धाम ( Kashi Vishwanath corridor) का लोकार्पण कर दिया है. इस मौके को केंद्र और यूपी सरकार ने विशाल और व्यापक कार्यक्रम बना दिया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने बीजेपी शासित राज्यों के 12 सीएम और 9 डिप्टी सीएम वाराणसी पहुंच गए हैं. वाराणसी में काशी विश्वनाथ का नया धाम (Kashi Vishwanath Dham) बनकर तैयार है. इस पौराणिक शहर में इस समय अलौकिक छटा छाई हुई है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. इस प्रोजेक्ट का कुल लागत 900 करोड़ है. इस वीडियो में विश्वनाथ कॉरिडोर धाम के लोकार्पण का देखें पूरा कार्यक्रम.
Prime Minister Narendra Modi unveiled Kashi Vishwanath Dham Corridor, a mega project that is expected to boost tourism in Varanasi in a big way. Kashi Vishwanath Corridor has been the dream project of PM Modi. The total cost of this project is 900 crores. Watch this episode.