प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद दिया. पीएम 85 मिनट तक बोलते रहे और विपक्ष के सांसद भी पूरे 85 मिनट तक नारेबाजी करते रहे. तीन दिनों से संसद में अडानी मसले पर हो रहे सियासी हमलों का जवाब पीएम मोदी ने कीचड़ और कमल की उपमा के साथ दिया है. इन तमाम मुद्दों पर चित्रा त्रिपाठी के साथ देखें सियासी दंगल.
Prime Minister Narendra Modi is replying to the Motion of Thanks to the President’s Address in the Rajya Sabha today. During his speech he took jibe on congress President, but he didn't spoke on Adani controversy even for a minute. Watch Dangal