scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi In Berlin: पीएम मोदी का जर्मनी से भव्य आगाज, बच्चों से सुनी वंदना...दिया ऑटोग्राफ

PM Modi In Berlin: पीएम मोदी का जर्मनी से भव्य आगाज, बच्चों से सुनी वंदना...दिया ऑटोग्राफ

जर्मनी में प्रधानमंत्री मोदी का शानदार स्वागत हुआ. मोदी-मोदी के नारे लगे ...वंदे मातरम का जयघोष हुआ. यूक्रेन जंग के बीच पीएम मोदी तीन दिनों के यूरोप दौरे पर हैं, दौरे की शुरुआत जर्मनी से हुई है. आज शाम पीएम जर्मन चांसलर से मिलेंगे. बर्लिन में पीएम बच्चों से दिल खोलकर मिले. एक बच्ची पीएम की तस्वीर लाई थी तो पीएम ने उस फोटो को गौर से देखा, बच्ची से बात की, तस्वीर देखी और अपने ऑटोग्राफ भी दिए. बच्ची ने पीएम को बताया कि उसने ये तस्वीर क्यों बनाई, बच्ची की बनाई तस्वीर देखकर पीएम ने उसे खूब शाबाशी भी दी.

PM Modi is on a three-day Europe tour in the midst of Ukraine war, the tour has started from Germany. This evening the PM will meet the German Chancellor. In Berlin, the PM met the children openly. A girl had brought a picture of the PM, then the PM looked at that photo carefully, talked to the girl, saw the picture

Advertisement
Advertisement