Rajasthan Temple Demolition: अलवर में मंदिर का विवाद और बढ़ गया है. मंदिर ढहा दिया गया लेकिन अब इस पर सियासत गरमा गई है. बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर मंदिर ढहाने वाला बता रही है. 300 साल पुराने मंदिर ध्वस्त हो गया अब वहां भजन-कीर्तन हो रहा है. मंदिर की मांग हो रही है. अलवर में मंदिर ढहाने का आरोप कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर लगा रहे है। बीजेपी ने तो तीन तीन सांसदों की टीम मैदान में उतार दी है. एक जांच कमेटी भी बीजेपी ने अलवर भेजी है. बीजेपी का सामना इस हकीकत से भी हो रहा है कि उसी के नगरपालिका बोर्ड ने मंदिर गिराया. उधर कांग्रेस की पूरी कोशिश है कि इस नाजुक मसले पर खुद को पाक साफ दिखाए.
Rajasthan Temple Demolition: Row over the demolition of a 300-year-old temple in Rajasthan's Alwar intensifies. Watch this video to know more.