scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban सरकार से Farooq Abdullah को 'बेहतरी' और इंसाफ की उम्मीद! घमासान शुरू

Taliban सरकार से Farooq Abdullah को 'बेहतरी' और इंसाफ की उम्मीद! घमासान शुरू

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने तालिबान सरकार से बेहतर सरकार की उम्मीद जगाई है. शेख अब्दुल्ला की जयंती पर उन्होंने कहा कि तालिबान को इस्लामिक सिद्धातों को मामना चाहिए और दुनिया से अच्छे रिश्ते बनाने चाहिए. श्रीनगर में एक कार्यक्रम में फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि तालिबान को अफगानिस्तान में इस्लामिक नियमों के आधार पर शासन करना चाहिए, दुनिया के सभी देशों के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने चाहिए. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि तालिबान हर किसी से इंसाफ करेगा. फारूक अब्दुल्ला के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) भड़क गई है. देखिए ये रिपोर्ट.

A day after the Taliban unveiled the interim government in Afghanistan, former JK Chief Minister Farooq Abdullah on Wednesday said he hoped the militant group would "deliver good governance" in accordance with "Islamic principles". Now the Bhartiya Janata Party is angry with this statement of Farooq Abdullah. Watch.

Advertisement
Advertisement