शरद पवार के JPC को लेकर बयान पर सियासत तेज हो गई है. पवार ने अडानी मसले पर JPC की मांग पर कहा कि ये निष्पक्ष नहीं होगा क्योंकि 21 में 15 सदस्य सत्ता पक्ष के होंगे. पवार के बयान पर विपक्ष में हलचल तेज हो गई. शुभांकर मिश्रा के साथ देखें ये रिपोर्ट और अन्य बड़ी खबरें.