Politics on Loudspeaker: लाउडस्पीकर को लेकर देश भर में सियासत हो रही है. कानून का हवाला देकर यूपी में एक तरफ एक्शन हो रहा है. मस्जिदों समेत तमाम धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर हट रहे है. शांति से ये काम हो रहा है. मुस्लिम धर्मगुरु तक अपील कर रहे हैं कि मस्जिद के भीतर ही नमाज हो लेकिन दूसरी तरह जयपुर में सडक पर नमाज अदा हो रही है और कतार से लाउडस्पीकर टंगे है. बता दें कि जयपुर में रमजान की अलविदा नमाज को लेकर कई मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाए गए हैं. देखें वीडियो.
Many loudspeakers have been removed from various religious sites in Uttar Pradesh. Meanwhile in Rajasthan the situation is just opposite. Watch this video to know more.