प्रयागराज के नागरिकों ने आजतक के साथ अपने विचार साझा किए. विकास, पेपर लीक, और राजनीति पर खुलकर बात की. एक नागरिक ने कहा कि मोदी सरकार ने बहुत काम किया है और विकल्प की जरूरत नहीं है. दूसरे ने सपा सरकार के समय यादव आयोग और फर्जी भर्तियों का जिक्र किया. देखें पूरी बातचीत और जानें प्रयागराज की जनता की राय.