थम गई एक शताब्दी की जीवन यात्रा. महायात्रा पर प्रस्थान कर गईं पीएम मोदी की मां हीरा बा. पीएम मोदी की दुनिया बसती थी हीरा बा में. जन्म दिन पर जब भी मौका मिलता पीएम मोदी मां से मिलने पहुंच जाते थे गांधीनगर. मां के पांव पखारना, मां को मिठाई खिलाना, मां से बतियाना, वो लम्हा दिल छू लेने वाला होता था. आज सब यादों में समा गया है
PM Modi's mother Heera ba died at the age of 100 on Thursday night. After which her last rites were performed in Gandhinagar and PM Modi himself performed all the last rites of his mother. Watch some unseen stories of PM and his mother.