scorecardresearch
 
Advertisement

JNU Clash: जेएनयू कैंपस में झड़प के बाद धरना-प्रदर्शन, रामनवमी पूजा पर हुआ था विवाद!

JNU Clash: जेएनयू कैंपस में झड़प के बाद धरना-प्रदर्शन, रामनवमी पूजा पर हुआ था विवाद!

देश का प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय जेएनयू फिर से विवादों में है. अभी भी वहां बवाल चल रहा है. बताया जा रहा है कि हंगामा वहां के एक ह़ॉस्टल में नॉनवेज खाने को लेकर हुआ. रामनवमी की पूजा में बाधा डालने को लेकर हंगामा हुआ. एबीपीवी छात्र संगठन और लेफ्ट विंग के छात्रों के बीच दोनों मुद्दों पर जमकर बवाल हुआ है जिसमे कई छात्रों को चोट भी आई है. दोनों छात्र संगठनों ने एक दूसरे पर विवाद और हंगामा का ठिकरा फोड़ा है. हालांकि पिछले कुछ सालों में जेएनयू और विवादों का रिश्ता मजबूत सा होता जा रहा है लेकिन ताजा मामले में क्या इनसाइड स्टोरी. देखें वीडियो.

Left wing and ABVP students clash in JNU over eating non-veg food on Ram Navami. Meanwhile students also protests after this clash. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement