scorecardresearch
 
Advertisement

Protest against Agnipath in several cities: सेना की नई भर्ती स्कीम अग्निपथ नहीं आई रास, शहर-शहर विरोध की आग

Protest against Agnipath in several cities: सेना की नई भर्ती स्कीम अग्निपथ नहीं आई रास, शहर-शहर विरोध की आग

सेना की नई भर्ती स्कीम अग्निपथ को लेकर देश के शहर-शहर में विरोध की आग भड़क रही है. बिहार के आरा, छपरा और भभुआ में ट्रेनों को निशाना बनाया गया. ट्रेनों में आगजनी से लेकर पथराव तक किया गया. बिहार के बाद यूपी-राजस्थान तक अग्निपथ को लेकर आक्रोश भड़क रहा है. हालांकि, सरकार ने भरोसा दिलाया है कि चार साल की नौकरी के बाद राज्यों की पुलिस की भर्ती में अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जाएगी. लेकिन गुस्साए युवाओं का साफ तौर पर कहना है कि ये हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ है. देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट कि कैसे शहर-शहर बवाल हो रहा है.

Advertisement
Advertisement