scorecardresearch
 
Advertisement

Golden Temple में बेअदबी का मामला, Punjab CM Channi ने दिए जांच के आदेश

Golden Temple में बेअदबी का मामला, Punjab CM Channi ने दिए जांच के आदेश

पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के दरबार साहिब में घुसकर एक युवक ने गुरू ग्रंथ साहिब जी के सामने से पवित्र तलवार उठाने की कोशिश की है. वहां उस वक्त रेहरास साहिब का पाठ चल रहा था कि अचानक युवक ने अंदर छलांग लगा दी. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक नाराज लोगों की पिटाई से आरोपी युवक की मौत हो गई है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने पंजाब सरकार से इस मामले की तुरंत जांच कराने की मांग की है जिसके बाद मुख्यमंत्री चन्नी ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

A man accused of attempted sacrilege at the Golden Temple in Amritsar has died, police said on Saturday. The man was reportedly lynched after he was seen trying to enter the reserved area where the Guru Granth Sahib is kept. Now Punjab CM Charanjit Singh Channi has ordered the probe over the issue. Watch.

Advertisement
Advertisement