पंजाब कांग्रेस मे कलह को लेकर आक्रंमण सीधे दिल्ली तक होता है. तनातनी पर हरीश रावत ने राहुल गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंपी. हरीश रावत कल ही सोनिया को रिपोर्ट सौंप चुके हैं और उम्मीद जताई कि सभी पक्ष साथ साथ चलेंगे. लेकिन कांग्रेस में सिद्धू-कैप्ट्न अपने-अपने रास्ते चल रहे हैं. सिद्धू ईंट से ईंट बजाने की धमकी दे रहे हैं तो कैप्टेन शक्ति प्रदर्शन करके ताकत दिखा रहे हैं और इन सबके बीच हरीश रावत देहरादून से लेकर चंडीगढ़ और दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं. घमासान सिद्धू के बयान पर भी है. सिद्धू ने कहा कि उनकी नहीं चलेगी तो ईंट से ईंट बजा दूंगा. इस बयान पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट कर सिद्धू के साथ-साथ रांहुल गांधी से भी सवाल किया. उन्होंने शायराना अंदाज में लिखा- हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती. देखिए ये रिपोर्ट.
Punjab Congress in-charge Harish Rawat met Rahul Gandhi today, day after Navjot Sidhu warned that it will be "disastrous" for the party if he is not given freedom in decision-making. Yesterday, Harish Rawat had met party chief Sonia Gandhi and briefed her about the current issues in Punjab Congress. Watch this report.