रेप केस में दोषी गुरमीत राम रहीम से मिलने वालों मंत्रियों में पंजाब के मंत्री भी शामिल हो गए. पहले हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रम ठाकुर ने जाकर आशीर्वाद लिया और अब पंजाब के मंत्री फौजा सिंह राम रहीम के डेरे में जा पहुंचे. राम रहीम रेप और हत्या जैसे जघन्य अपराध में दोषी है और देखिए परोल पर बाहर आकर दरबार चला रहा है, जहां मंत्री भी आशीर्वाद के लिए लाइन लगाए हैं. आखिर ये समाज को क्या संदेश देना चाहते हैं. मलिका मल्होत्रा के साथ इस बुलेटिन में देखिए ये रिपोर्ट और अन्य बड़ी खबरें.
The ministers of Punjab also joined the ministers who met Gurmeet Ram Rahim, convicted in the rape case. First Himachal Pradesh minister Vikram Thakur went and took blessings and now Punjab minister Fauja Singh reached Ram Rahim's tent. Ram Rahim is guilty of heinous crimes like rape and murder and it seems he is running the court after coming out on parole. Where ministers have also lined up for blessings. What message do they want to give to society? Watch this report and other top news in this bulletin with Malika Malhotra.