scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine-Russia War: पुतिन ने हड़प लिया यूक्रेन का 15% हिस्सा, अमेरिका ने दी मुहंतोड़ जवाब देने की चेतावनी

Ukraine-Russia War: पुतिन ने हड़प लिया यूक्रेन का 15% हिस्सा, अमेरिका ने दी मुहंतोड़ जवाब देने की चेतावनी

जब हमने और आपने यह सोचना शुरु कर दिया था कि रूस-यूक्रेन युद्ध की विभीषिका कम हो गई है, वक्त के साथ खत्म भी हो जाएगी, तभी पुतिन ने यूक्रेन के चार राज्यों को हड़प लिया. इसके लिए उन्होंने जनमत संग्रह का हवाला दिया और अपने विरोधियों को ये संदेश भेंज दिया कि अगर किसी ने कोई दखलंदाजी की तो वो परमाणु युद्ध तक छेड़ सकते हैं. उधर अमेरिका के राष्ट्रपति ने उन्हें करारा जवाब देते हुए कहा है वो यूक्रेन की एक इंच जमीन भी रूस के पास नहीं जाने देंगे. रूस के जनमत संग्रह को बाइडेन ने फर्जी बताया है. इस बीच यूक्रेन ने नाटो की सदस्यता के लिए आवेदन कर दिया है. जेलेंस्की दावा कर रहे हैं कि इस युद्ध में आखिरीू जीत यूक्रेन की ही होगी. आशुतोष चतुर्वेदी के साथ इस बुलेटिन में देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट.

The President of America has given Putin a befitting reply, saying that he will not allow even an inch of Ukraine's land to go to Russia. Biden calls Russia's referendum fake. Meanwhile, Ukraine has applied for NATO membership. Zelensky is claiming that Ukraine will have the last victory in this war. Watch this special report in this bulletin with Ashutosh Chaturvedi.

Advertisement
Advertisement