Russia-Ukraine War: पुतिन ने एक बार फिर परमाणु हमले की धमकी दी है. पुतिन की ये धमकी तब आई है संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस अपने शांति मिशन पर मॉस्को पहुंचे थे और पुतिन से मुलाकात की थी और यूक्रेन में हमले रोकने की गुजारिश की थी लेकिन पुतिन के तेवरों ने साफ कर दिया है कि गुटेरेस का शांति प्रयास फेल हो चुका है. तो अब सवाल ये है कि आखिर पुतिन चाहते क्या हैं? न्यूक्लियर वॉर की धमकी देने के पीछे उनकी मंशा क्या है? देखें वी़डियो.
Amid Russia-Ukraine war Putin is giving threat to NATO countries. Watch this video to know what is Putin's triple Plan.