scorecardresearch
 
Advertisement

Qutub Minar Controversy: विवादों की कितनी मीनारें, दावों के कितने मंदिर? देखें सवालों के घेरे में कौनसे स्थल

Qutub Minar Controversy: विवादों की कितनी मीनारें, दावों के कितने मंदिर? देखें सवालों के घेरे में कौनसे स्थल

UP में चुनाव प्रचार में ऐसी सुर्खियां आईं थी कि अयोध्या काशी की तरह मथुरा में भी भव्य मंदिर बनेगा. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी कह दिया कि निचली अदालत सभी याचिकाओं पर चार महीने के अंदर निपटारा करें, जिसमें शाही ईदगाह मस्जिद पर मालिकाना हक से लेकर ज्ञानवापी मस्जिद की तरह मथुरा की मस्जिद में भी वीडियोग्राफी कराने की भी याचिकाएं हैं. हालांकि बात सिर्फ यहां आकर खत्म नहीं होती क्योंकि विवादों से आगे विवाद और भी हैं. हर पक्ष के अपने अलग दावें हैं. श्वेता सिंह के साथ देखें ये स्पेशल शो.

Advertisement
Advertisement