scorecardresearch
 
Advertisement

Rahul Gandhi National Herald Case: 8 घंटे की पूछताछ के बाद राहुल गांधी को आज फिर ED का समन, देखें खबरें फटाफट

Rahul Gandhi National Herald Case: 8 घंटे की पूछताछ के बाद राहुल गांधी को आज फिर ED का समन, देखें खबरें फटाफट

राहुल गांधी को आज फिर पूछताछ के लिए समन किया गया है. राहुल गांधी ने पहले दिन पूछताछ खत्म होने के बाद डेढ घंटे के दौरान अपने बयानों में कुछ बदलाव भी किए. राहुल से करीब 50 सवाल ईडी के अफसरों ने किए. सुबह तीन घंटे की पूछताछ के बाद राहुल ईडी दफ्तर से निकले और गंगाराम अस्पताल में अपनी मां सोनिया गंधी से मिले. डेढ़ घंटे के बाद दूसरे दौर के सवाल उनसे हुए जिसमें साढे़ पांच घंटे का वक्त लगा. ईडी राहुल के जवाब से संतुष्ट नहीं थी और जो पूछताछ रह गई है वो आज की जाएगी. कल, ईडी ने राहुल से कई सवाल किए- जैसे उनके बैंक खाते देश विदेश में कहा कहां हैं, इन खातों में कितनी रकम जमा है, यंग इंडिया कंपनी क्यों बनाई गई, एजीएल अधिग्रहण के वक्त अदा 50 लाख की रकम कहां से आई, क्या ये रकम किसी शेल कंपनी के जरिए अदा की गई, क्या वो वाकिफ थे कि 50 लाख अदा करन के बाद यंग इंडिया को 2000 करोड की संपत्ति मिल जाएगी. देखें खबरें फटाफट का ये एपिसोड.

Congress MPs will reassemble at the AICC office in Delhi on 9 am today, ahead of party leader Rahul Gandhi’s second appearance before the ED in the National Herald money laundering case. The ED said Gandhi has been called in as a few questions were not covered in during the 10-hour-long interrogation on Monday. Rahul Gandhi is all set to depose before the federal probe agency again today. Rahul Gandhi, in his first appearance before a central agency, arrived at the ED office in Delhi at the head of a massive throng of Congress leaders and workers. Watch this episode of top news.

Advertisement
Advertisement