scorecardresearch
 
Advertisement

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में समन VS कांग्रेस का प्रदर्शन!

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में समन VS कांग्रेस का प्रदर्शन!

कांग्रेस राहुल-सोनिया गांधी को मिले नोटिस का विरोध कर रही है. कांग्रेस ने आज किये जा रहे इस प्रदर्शन को 'सत्याग्रह' नाम दिया है. ईडी राहुल गांधी से अभी भी पूछताछ कर रही है. तो दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने कई कांग्रेस नेताओं को पकड़ा है. अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि ईडी के दफ्तर जाते हुए दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मल्लिकार्जुन खड़गे , जयराम रमेश, मुकुल वासनिक , दिग्विजय सिंह, दीपेंद्र हुड्डा समेत कई नेताओं को बस में बैठा कर दिल्ली के एक दूसरे कोने में कहीं पुलिस स्टेशन में ले जाया जा रहा है. गहलोत ने एक वीडियो भी शेयर किया है. देखें वीडियो.

National Herald Case: Congress leaders Rajni Patil, Adhiranjan Choudhary, Randeep Surjewala, L. Hanumanthaiah & Thirunavukkarasar Su. detained fo protest in support of Rahul Gandhi who's appearing before ED in National Herald case. Congress workers protesting at various points near party HQ. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement