Kanpur Violence: कानपुर हिंसा के 3 दर्जन से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. दंगों के मास्टर माइंड बताए जा रहे जफर हाशमी को पुलिस ने उसके हजरतगंज के दफ्तर से गिरफ्तार किया. हिंसा के बाद से हाशमी इसी दफ्तर में छिपा बैठा था. घटना के तीसरे दिन भी मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है, और फिलहाल शांति है लेकिन शुक्रवार को हुए दंगों के कुछ ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जो अशांत करने वाले हैं. ऐसा ही एक वीडियो आजतक आपको exclusive दिखा रहा है.
Kanpur Violence: The police have arrested Kanpur violence mastermind Hayat Zafar Hashmi. He is among the 40 accused named in the FIR in the case. Watch this video to know more.